Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Traffic Diversion : लखनऊ में आज रहेगा बंपर जाम, भूलकर न निकलें इन रास्तों पर, देखें ट्रैफिक डिटेल

Lucknow Traffic Diversion : लखनऊ में आज रहेगा बंपर जाम, भूलकर न निकलें इन रास्तों पर, देखें ट्रैफिक डिटेल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow Traffic Diversion: ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) और जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) मद्देनजर 9 फरवरी से 16 फरवरी तक सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक हजरतगंज से अहिमामऊ व गोल्फ से शहीदपथ होते हुए 1090, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) एवं सम्पूर्ण शहीदपथ का प्रयोग व्यस्त रहेगा। इस किसी विशेष परिस्थिति में ही इन मार्गों पर निकलें।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

इस रूट पर आपको यातायात प्रतिबन्धों का सामना करना पड़ सकता है । इस रूट के स्थान पर वैकल्पिक रूट का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 9 से 16 फरवरी तक लखनऊ शहर में नो-एंट्री में भारी एवं कामर्शियल वाहनों का परिचालन पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। आप सभी इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

1- अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) वीआईपी मोड़ से सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट के अन्दर प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) वीआईपी मोड से अमौसी कामर्शियल मोड़ से बांए होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

2- से.-07 सी वृन्दावन योजना रेलवे अण्डर पास तिराहे (चिरैयाबाग) शहीद पथ अण्डरपास से सेक्टर-9ए, मामा तिराहा, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात से0-07सी वृन्दावन योजना रेलवे अण्डर पास तिराहे से सेक्टर-8 वृन्दावन योजना तिराहा, एमेटी इण्टर नेशनल स्कूल के किनारे से उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डर पास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

3- सेक्टर-08 वृन्दावन योजना शहीद पथ अण्डरपास चौराहे से सेक्टर-10, सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-08 वृन्दावन योजना शहीद पथ अण्डरपास चौराहा अमेटी इण्टर नेशनल स्कूल के सामने उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डर पास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

4- से0-09 वृन्दावन योजना (मामा) तिराहा नहर रोड से से0 – 10 वृन्दावन योजना चौराहे की ओर सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात से0 – 09 वृन्दावन योजना (मामा) तिराहा से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से दाहिने कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

5- वृन्दावन सेक्टर 09 (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजर्व) नहर तिराहे से से0-11, से0-12, से0-15 वृन्दावन योजना की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात वृन्दावन सेक्टर 09 (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजर्व) नहर तिराहे से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से दाहिने कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

6- ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से सेक्टर-11, 12 और 15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

7- सेक्टर-16 (बड़ी पानी की टंकी) वृन्दावन योजना चौराहे से सेक्यर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-16 (बड़ी पानी की टंकी) वृन्दावन योजना चौराहे से नहर रोड से ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चौराहा या सेक्टर-17 से नहर पुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

पढ़ें :- Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत

8- सेक्टर-18 (न्यू ट्रामा सेंटर) चौराहे से सपना इनक्लेव सेक्टर -15 व-18 चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-18 (न्यू ट्रामा सेंटर) चौराहे से दाहिने सेक्टर-17 वृन्दावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

9-सेक्टर-15 (सपना इनक्लेव) तिराहे से सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-15 (सपना इनक्लेव) तिराहे से से.-18 चौराहा या ट्रामा सेंटर चौराहा, से.-17 नहर पुल चौराहा, आवास विकास गेट (प्रेट्रोल पम्प) पीजीआई तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

10- सेक्टर-18 वृन्दावन योजना चौराहे से से.-15 कार्यक्रम स्थल एंव से.-14 नहर पुल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-18 वृन्दावन योजना चौराहे से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या से.-19, से.-13 नहर पुल चौराहा रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना से.-07सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

11- सेक्टर-13 नहर पुल चैराहे से से.-14 नहर पुल चैराहा, से0-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-13 नहर पुल चैराहे से से.-19 तिराहा या उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना से0-7सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

12- सेक्टर-10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से से.-10 वृन्दावन योजना चौराहा, से.-15 कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से से.-13 नहर पुल चौराहा या उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना से.-7सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

13- सेक्टर-11 वृन्दावन योजना (बड़ी पानी की टंकी) चैराहे से सेक्टर-12 नहर पुल चैराहा, से.-15 कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-11 वृन्दावन योजना (बड़ी पानी की टंकी) चैराहे से से.-14 नहर पुल चौराहा या सेक्टर-9 वृन्दावन योजना (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजार्ट) नहर तिराहा, नहर रोड ज्ञान सरोवर नहर पुल चैराहा, कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

14- कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहे से ट्रांजिट हास्टल चौराहा से सेक्टर -18 व 15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहे से सीएनजी पम्प के सामने से मस्जिद तिराहा, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से से.-16 नहर पुल वृन्दावन चौराहा से बांए पीजीआई होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

15- कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहा से ट्रांजिट हास्टल चैराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहे से बाबूखेड़ा गांव, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर-16 नहर पुल वृन्दावन चौराहा से बांए पीजीआई होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

Advertisement