Lucknow Weather Alert: भीषण गर्मी से परेशान राजधानीवासियों को राहत मिली है। रविवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम के करवट लेते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और इसका लुफ्त उठाने लगे।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
दरअसल, लखनऊ में रविवार सुबह से ही भीषण गर्मी से लोग परेशान थे। सुबह से ही तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था लेकिन शाम होते ही तेज हवाओं ने लोगों को राहत दी है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिससे लोग बारिश की उम्मीद लगाए हुए बैठे हैं।
अमेठी में बदला मौसम
इसके साथ ही यूपी की अमेठी में भी मौसम में रविवार को बदलाव देखने को मिला है। रविवार दोपहर जिलेभर में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। आसमान में काले बादल छाए और गड़गड़ाहट भी सुनाई दी। पिछले कई दिनों से यहां पर भीषण गर्मी से लोग परेशान थे। तेज धूप और लू ने जनजीवन को प्रभावित किया था। हालांकि हवाएं चल रही थीं, लेकिन बारिश का इंतजार था।