Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मध्यप्रदेश: कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा, डॉ. गोविंद सिंह को कांग्रेस ने सौंपी कमान

मध्यप्रदेश: कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा, डॉ. गोविंद सिंह को कांग्रेस ने सौंपी कमान

By शिव मौर्या 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव से पहले कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कमलनाथ (Kamal Nath) के इस्तीफे के बाद नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) को सौंप दी गई है। डॉ. गोविंद सिंह(Dr. Govind Singh)  सात बार से विधायक हैं। उन्हें लंबे समय से उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के लिए मांग चल रही थी।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, अक्षय बम ने वापस लिया नामांकन, कैलाश विजयवर्गीय के साथ कार में आए नजर

बता दें कि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से आज डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) के नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। इसमें कहा गया है कि नेता प्रपिपक्ष के पद से कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है।

उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है। इसके साथ ही डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. गोविंद सिंह भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे लगातार सातवीं बार विधायक चुनकर आए हैं।

Advertisement