Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी तापमान फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और शिंदे गुट के नेता एक दूसरे पर तीखे हमले बोलना शुरू कर दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने शिंदे गुट को राहत दी है। हालांकि, उद्धव ठाकरे की तरफ से लगातार हमले बोले जा रहे हैं।
पढ़ें :- पेगासस मामले में कोर्ट की 'सुप्रीम' टिप्पणी, कहा-देश की सुरक्षा-संप्रभुता से जुड़ी रिपोर्ट नहीं करेंगे सार्वजनिक
उन्होंने कहा कि स्पीकर को जल्द से जल्द मामले पर फैसला लेना चाहिए। अगर वे कोई गलत फैसला देते हैं, तो हम फिर कोर्ट जाएंगे। राज्यपाल पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि उन्होंने गैरकानूनी काम किया है उसके लिए मुझे लगता है कि उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए। राज्यपाल किसी कानून के तहत नहीं आते तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे अपनी मनमर्जी करें।
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा था कि, उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया था। एकनाथ शिंदे को भी ऐसा करना चाहिए। उन्होंने कहा, बाला साहेब ने जो शिवसेना मराठी मानुष, हिंदुत्व के लिए बनाई, वो आज शिवसेना गद्दारों के जरिए बीजेपी के साथ चली गई। सुप्रीम कोर्ट ने इन लोगों का चेहरा देश के सामने रख दिया है।