Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि के महापर्व के पहले लगाएं ये तीन पौधे ,  मिलेगी भगवान शंकर की कृपा

Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि के महापर्व के पहले लगाएं ये तीन पौधे ,  मिलेगी भगवान शंकर की कृपा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि के महापर्व पर शिव आराधना के साथ भगवान भोलेनाथ को प्रिय पौधे लगाने का विशेष फल है। मान्यता है कि शिवालयों में पौधे लगाने पर  धन संपत्ति की कमी नहीं रह जाती है। ज्योतिष शास्त्र में महाशिवरात्रि पर कई विशेष उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से भक्त की मनोकामना शीघ्र पूरी होती है। इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी और शिव भक्त इसकी तैयारियों में जुट गए हैं।

पढ़ें :- Mikhail Kavelashvili : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली बने जॉर्जिया के राष्ट्रपति

बेलपत्र
भगवान शिव को बेलपत्र बेहद प्रिय हैं। बेलपत्र के बगैर भोले भंडारी की पूजा पूरी नहीं होती है। महाशिवरात्रि के दिन अपने घर में बेलपत्र का पौधा लगाएं।

धतूरा
भगवान शिव की पूजा में भांग और धतूरा चढ़ाया जाता है। मान्यता है कि कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए लेकिन धतूरा एक मात्र ऐसा कांटेदार पौधा  है जिसे लगाने से समृद्धि में वृद्धि होती है।

मोगरा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन मोगरे का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है। मोगरे के फूल माता पार्वती को अत्यंत प्रिय हैं। माता पार्वती की पूजा में मोगरे को फूल जरूर चढ़ाना चाहिए।

पढ़ें :- Live Concert: बिली इलिश को लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फैन ने मारा नेकलेस
Advertisement