Assam Nagoan Gangrape Case: असम (Assam) के नागांव जिले (Nagoan) में 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम (Tafajul Islam) की मौत खबर है। क्राइम सीन (Crime scene) रिक्रएट करने के लिए घटना स्थल पर ले जाते समय तफजुल ने पुलिस हिरासत से भगाने की कोशिश की। इस दौरान उसकी तालाब में डूबकर मौत हो गयी।
पढ़ें :- असम : बराक घाटी के होटलों में बांग्लादेशी नागरिकों की एंट्री बैन, हिंदुओं पर हमलों के विरोध में उठाया बड़ा कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस आज सुबह 4 बजे गैंगरेप के मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम को क्राइम सीन रिक्रएट करने के लिए घटना स्थल पर ले जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने घटनास्थल के पास एक तालाब में कूदकर भगाने की कोशिश की, लेकिन तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गयी। वहीं, करीब 2 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद आरोपी का शव बरामद किया गया है।
इस मामले में एसपी नागांव स्वप्ननील डेका ने कहा, “पुलिस ने इस मामले में पहले भी उसे गिरफ्तार किया था। जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गई, तो मुख्य आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था और घटनास्थल के पास स्थित एक तालाब में कूद गया। हमारे पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में लगे हुए थे और एसडीआरएफ टीम की सहायता से हमने आज सुबह तालाब से उसका शव बरामद किया है।”
बता दें कि धींग इलाके में गुरुवार को ट्यूशन से घर लौट रही नाबालिग से रास्ते में तीन लोगों ने गैंगरेप किया। नाबालिग बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे मिली थी। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, असम पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार (23 अगस्त) को तफजुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान इस घटना में शामिल तीसरे आरोपी के रूप में हुई थी। इस मामले के दो अन्य अपराधियों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है।