Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mainpuri News : गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच युवक डूबे, 3 की मौत और एक की हालत गंभीर

Mainpuri News : गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच युवक डूबे, 3 की मौत और एक की हालत गंभीर

By संतोष सिंह 
Updated Date

विधूना । यूपी (UP) के मैनपुरी जिले (Mainpuri District) के कस्बा घिरोर के लोग विधूना में गुरुवार को भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन (Immersion of Lord Ganesha idol) करने आए पांच लोग कुंड में नहाने के लिए उतर गए। सभी गहराई में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। तैराक युवाओं ने एक युवक को तुरंत ही बाहर निकाल लिया। कुछ देर बाद चार अन्य लोगों को बाहर निकालने के बाद मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहां तीन ने दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पढ़ें :- डिंपल यादव, बोलीं- BJP सरकार ने देश को कर्ज में डुबोया, बेच रही रेलवे-एयरपोर्ट

यहां का है मामला

जिले भर में भगवान गणेश की घरों में स्थापित की गई प्रतिमाओं को विसर्जन किया जाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को बरनाहल के गांव वहशी डालूपुर के ग्रामीण गांव विधूना स्थित मार्कंडेय कुंड में गणेश प्रतिमा विसर्जन (Immersion of Lord Ganesha idol) करने आए थे। प्रतिमा का विसर्जन किए जाने के बाद वहशी डालूपुर निवासी बिजेंद्र शाक्य (40), अजय कुमार (40), अतुल नाई (22) आर्यन (18) और एक अन्य युवक के साथ नहाने के कुंड में उतर गए। सभी लोग नहाते हुए कुंड के मध्य गहराई तक पहुंच गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने जब उन्हें डूबते हुए देखा तो भगदड़ मच गई।

तीन की मौत

शोर शराबे के बीच वहां मौजूद तैराक युवाओं ने कुंड में छलांग लगा दी। एक युवक को कुछ ही देर में बाहर निकाल दिया। वहीं बिजेंद्र, अजय, अतुल और आर्यन को कुछ देर तलाश के बाद बाहर निकाला जा सका। गंभीर हालत को देखते हुए एंबुलेंस से सभी को मेडिकल कॉलेज सैफई (Medical College Saifai) भेजा गया। वहां कुछ देर बाद बिजेंद्र शाक्य, अतुल और आर्यन ने दम तोड़ दिया। वहीं अजय की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली।

पढ़ें :- UP News: मैनपुरी में पुलिस और ट्रक ड्राइवरों के बीच झड़प, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
Advertisement