Makar Sankranti Correct Date: हर बार की तरह इस साल 2026 में भी मकर संक्रांति की सही तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई जगहों पर आज यानी (14 जनवरी) को पर्व मनाया जा रहा है, लोग पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। सरकारी अवकाश भी कल के लिए घोषित किया गया है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर में इस पर्व की सही तिथि क्या है-
पढ़ें :- मकर संक्रांति पर गंगासागर मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज में मकर संक्रांति पर ज्योतिषी और वास्तु विशेषज्ञ आशुतोष वार्ष्णेय ने पीटीआई से कहा, “इस बार दुर्लभ संयोग बना है। एकादशी के स्नान और मकर संक्रांति के पुण्यकाल का फल मिलेगा। माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी बुधवार का दिन है। सूर्य का संचरण मकर राशि में दोपहर 3:07 बजे होगा। तभी से मकर संक्रांति का पुण्यकल दान-स्नान प्रारम्भ हो जाएगा। कुछ पंचांगों में सूर्य का मकर राशि में संचरण रात्रि 9 बजकर 38 मिनट पर हो रहा है। जिसके चलते मकर संक्रांति दो दिन (14 और 15 जनवरी को) मनाई जा रही है। 15 तारीख को सूर्य उदय से सूर्यास्त तक मकर संक्रांति का दिव्य स्नान होगा।” शास्त्रों के अनुसार संक्रांति का पर्व उदया तिथि के आधार पर अगले दिन यानी 15 जनवरी को मान्य होगा।
हालांकि, मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने अयोध्या की सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगाई। गोरखपुर मंदिर में मकर संक्रांति का जश्न धूमधाम से शुरू हुआ, जिसमें श्रद्धालु खिचड़ी का आनंद लेने के लिए इकट्ठा हुए। पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति का जश्न धूमधाम से शुरू हुआ, श्रद्धालु पवित्र स्नान करने और पूजा-अर्चना करने के लिए सागर द्वीप पर जमा हुए। बिहार की राजधानी पटना में मकर संक्रांति पर श्रद्धालु गंगा घाट पर पवित्र स्नान करने और पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पोस्ट में लिखा, “सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की असीम शुभकामनाएं। तिल और गुड़ की मिठास से भरा भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का यह दिव्य अवसर हर किसी के जीवन में प्रसन्नता, संपन्नता और सफलता लेकर आए। सूर्यदेव सबका कल्याण करें।”