Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर मिनटों में बनाएं चिल्ली मशरूम

घर पर मिनटों में बनाएं चिल्ली मशरूम

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज कल के लोगों को चाइनिज हर किसी को पसंद आता है। आज हम आप  को बताएंगे चिल्ली मशरूम बनाने कि विधि के बारे में।

पढ़ें :- kitchen tips: गर्मियों में घर में रखा दही अक्सर हो जाता है खट्टा तो इन टिप्स को करें फॉलो, मिट्टी के बर्तन में ऐसे जमाएं टेस्टी दही

सामग्री-

– मशरूम (कटे हुए)-15 पीस

-कॉर्न फ्लोर- 1/2 कप

-मैदा- 5 टेबल स्पून

पढ़ें :- Make mango jam at home: आम के सीजन में घर में इस तरह से तैयार करें जैम, बच्चे हो या बड़े उंगलियां चाटते रह जाएंगे

-अदरक-लहसुन पेस्ट

-1 टी स्पून

-तेल

-नमक

– स्वादानुसार -हरा प्याज कटा हुआ- 2 कलियां -प्याज बारीक कटा- 1 -शिमला मिर्च बारीक कटी – 1 -लहसुन पेस्ट – डेढ़ टी स्पून -अदरक पेस्ट – 2 टी स्पून -हरी मिर्च बारीक कटी – 2 -चिली सॉस – 1/2 टी स्पून -सोया सॉस – डेढ़ टी स्पून -टोमेटो कैचअप – 2 टेबल स्पून

पढ़ें :- How to make tea masala at home: स्वाद और सुंगध दोनो बढ़ाएगा, जब घर में ऐसे बनाएंगे चाय का मसाला

सबसे पहले हम पकौड़ों के घोल तैयार करें है। घोल को अच्छी तरह फेंटने के बाद इसमें मशरूम के टुकड़ों को डालकर तेल में सुनहरा होने तक फ्राई करें। इसके बाद कड़ाही में दो चम्मच तेल छोड़कर बाकी निकालकर इसमें प्याज, शिमला मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालकर तीन से चार मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसमें टोमेटो कैचअप, सोया सॉस, चिली सॉस और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके लगभग एक मिनट तक फ्राई करें। आप को मशरूम चिल्ली तैयार। यह सभी को पसंद आता है।

Advertisement