Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Pizza-Pasta Sauce: मार्केट से नहीं बल्कि घर में ही आसान से तरीके से बनाएं पिज्जा – पास्ता सॉस

Pizza-Pasta Sauce: मार्केट से नहीं बल्कि घर में ही आसान से तरीके से बनाएं पिज्जा – पास्ता सॉस

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Pizza – Pasta Sauce Recipe: बच्चों को टिफिन में देने के लिए या फिर शाम को नाश्ते के तौर पर अक्सर पास्ता या मैकरोनी या फिर पिज्जा बनाती है। घर में इसे बनाने के लिए सबसे अधिक जरुरी होता है पिज्जा पास्ता सॉस की।

पढ़ें :- Tawa Paneer Bread Pizza: आज घर में बनाएं बच्चों का फेवरेट तवा पनीर ब्रेड पिज्जा

जिसे अक्सर समय बचाने के लिए महिलाएं बाजार से ही मंगा लेती है। आज हम आपको घर में पिज्जा पास्ता सॉस बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप सॉस घर में बना सकती है इसके लिए अगर कभी सॉस खत्म हो जाएं या अचानक जरुरत हो तो मार्केट के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

पिज्जा – पास्ता सॉस बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री
टमाटर
प्याज
टमाटर सॉस
नमक
काली मिर्च
सफेद मिर्च
शक्कर
ऑरिगेनो
चिली फ्लैक्स
लहसुन
प्याज
कश्मिरी लाल मिर्च

पिज्जा – पास्ता सॉस बनाने का ये है आसान सा तरीका

पढ़ें :- Brand New Breakfast: मैदा नहीं सूजी से घर में बनाएं एकदम होटल रेस्टोरेंट जैसा पिज्जा, खाते ही बच्चे कहेंगे वाह...

सबसे पहले टमाटर को उबाल लें, फिर इसके छिलके को उतार लें और पीस लें। अब प्याज, लहसुन को बारीक काट लें। अब एक पैन में तेल गर्म करें। इसमें लहसुन और प्याज को भून लें।

फिर इसमें टमाटर की प्यूरी और कुछ बारीक कटे टमाटर डालें। अब नमक, सफेद मिर्च, काली मिर्च, पाउडर डालें। इसमें शक्कर, ऑरिगेनो, चिली फ्लैक्स और टमाटर सॉस डालें। अच्छे से मिक्स करें और फिर इसमें कश्मिरी लाल मिर्च डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें और फिर ठंडा करके कंटेनर में स्टोर करें।

Advertisement