HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Brand New Breakfast: मैदा नहीं सूजी से घर में बनाएं एकदम होटल रेस्टोरेंट जैसा पिज्जा, खाते ही बच्चे कहेंगे वाह…

Brand New Breakfast: मैदा नहीं सूजी से घर में बनाएं एकदम होटल रेस्टोरेंट जैसा पिज्जा, खाते ही बच्चे कहेंगे वाह…

आज हम आपको घर में ही मैदा का नहीं बल्कि सूजी या रवा का पिज्जा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है। जिसे एक बार खाने के बाद बच्चे हो या फिर बड़े आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। साथ ही बार बार बनाने की जिद भी करेंगे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Semolina Pizza Recipe: बच्चे हो या फिर बड़े हर किसी का फेवरेट लिस्ट में होता है। मैदा होने के कारण कई लोग बच्चों को खिलाने से बचते है। पर बच्चों की जिद के आगे कहां किसी की चलती है थक हार कर खिलाना ही पड़ता है।

पढ़ें :- Bread ki kachauri: घर में अचानक मेहमान आ गए हो तो सर्व करें ब्रेड की कचौड़ी

Semolina Pizza Recipe

लेकिन आज हम आपको घर में ही मैदा का नहीं बल्कि सूजी या रवा का पिज्जा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है। जिसे एक बार खाने के बाद बच्चे हो या फिर बड़े आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। साथ ही बार बार बनाने की जिद भी करेंगे। सूजी का पिज्जा खाने में बहुत ही टेस्टी होता है साथ ही नुकसान भी नहीं करता है। तो चलिए बताते हैं टेस्टी सूजी का पिज्जा (Semolina Pizza) बनाने का तरीका।

Semolina Pizza Recipe

सूजी का पिज्जा (Semolina Pizza)  बनाने के लिए इन सामग्रियों की जरुरत होगी

पढ़ें :- Millet Pakoda Kadhi recipe: लंच में ट्राई करें सेहत से भरपूर मिलेट पकौड़ा कढ़ी की रेसिपी

सूजी (सेमोलिना) – 1 कप
दही (योगर्ट) – 1/2 कप
लाल टमाटर की प्युरी (या टमाटर सॉस) – 1/4 कप
हरी मिर्च – 1 छोटी चोप
प्याज – 1 छोटा चोप
शिमला मिर्च (कैप्सिकम) – 1/4 कप, छोटे टुकड़े में कटा
लो-फैट मोज़रेला चीज़
गाजर (बीन) – 1/4 कप, छोटे टुकड़े में कटा
पनीर – छोटे टुकड़ों में कटा हुआ 1/4 कप
पिज़्ज़ा बनाने के लिए कनोला ऑयल या कोई भी हेल्दी ऑयल
स्वाद के अनुसार नमक, काली मिर्च, और पिज्जा मसाला

ये है सूजी का पिज्जा (Semolina Pizza) बनाने का तरीका

सबसे पहले एक बड़े बाउल में सूजी, दही, और लाल टमाटर की प्युरी को मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और लगभग 20-30 मिनट तक ढककर रखें ताकि सूजी सही ढंग से फूल सके।

Semolina Pizza Recipe

इस बीच,आप अपने ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें। अब प्रीहीटेड ओवन में एक पिज्जा ट्रे को रखे और उसमें सूजी का पिज़्ज़ा के बेस को सेट करने के लिए अचे से तेल लगाएं।फूले हुए सूजी को नमक, काली मिर्च और पिज्जा मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

पढ़ें :- Sweet Potato Chaat: फ्री टाईम में कुछ चटपटा खाने का मन हो रहा है तो ट्राई करें शकरकंदी की चाट

फिर सूजी मिक्सचर को पिज्जा ट्रे पर बेलन या हाथ से बेल लगाकर पिज्जा के बेस के रूप में फैला दें। एक अच्छा थिक बेस बना लें।अब ऊपर बताई गई सभी सब्जियों, पनीर और हरी मिर्च डालकर उसे फैला दें।

चूँकि हमें इसे बाज़ार में बिकने वाले पिज़्ज़ा के जितना टेस्टी और उससे कही ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक बनाना है, इसलिए हम यहां लो-फैट मोज़रेला चीज का प्रयोग करेंगे। सब्जियां डालने के बाद अब सहीं ढंग से चीज़ को पूरे पिज़्ज़ा पर स्प्रेड करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...