Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Make powder at home to shine utensils: एकदम नए जैसे चमक उठेंगे आपके घर के मंदिर के तांबे के बर्तन, घर में बनाकर इस्तेमाल करें ये पाउडर

Make powder at home to shine utensils: एकदम नए जैसे चमक उठेंगे आपके घर के मंदिर के तांबे के बर्तन, घर में बनाकर इस्तेमाल करें ये पाउडर

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make powder at home to shine utensils: घर के मंदिर में रोज पूजा पाठ में तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है। अगर तांबे के बर्तन को ठीक ढंग से साफ न किया जाए तो वो काले काले से नजर आने लगती है। इतना ही नहीं मंदिर को सजाने के लिए लगाए गए पीतल के फ्लॉवर पॉट भी बदरंग हो जाते है।

पढ़ें :- LED स्क्रीन को इस तरह से करेंगे साफ तो नहीं पड़ेगी स्क्रैच हमेशा दिखेगी एकदम नयी

इन्हें साफ करने के लिए आज हम आपको घर में ही तैयार किया एक ऐसा पाउडर बताने जा रहे है इसे लगाकर आप अपने पूजा के बर्तनों को एकदम नया जैसा चमका सकते है।

इसके लिए आपको एक चौथाई कप टाटरी, एक चौथाई कप नमक, एक चौथाई कप गेहूं का आटा और एक चौथाई कप डिटर्जेंट पाउडर व दो से तीन बूंद फूड कलर की जरुरत पड़ेगी।

तांबे और पीतल के बर्तनों को एकदम नए जैसा चमकाने के लिए इन सभी सामग्रियों को एक बर्तन में निकाल लें। इन सभी चीजों को एक साथ अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसे मिक्सी में पीस लें। अब इस पाउडर को एक एयर टाइट कंटेनर में करके रख लें।
इस पाउडर को इस्तेमाल करने का ये है तरीका

पूजा के बतनों को चमकाने के लिए एक स्क्रबर में इस पाउडर को बर्तन में रगड़े। रगड़ते हुए साफ करें। अगर अधिक गंदा है तो धीरे धीरे नियमित साफ करने से एकदम नए की तरह चमक जाएगा।

पढ़ें :- Life Mantra : रिश्ते को संवारने के लिए अपनाएं ये टिप्स , पार्टनर से खुलकर बात करें

 

Advertisement