Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make Rajasthani style Dal and Baati at Home: आज डीनर में ट्राई करें राजस्थानी जायके का स्वाद, घर में बनाएं दाल और बाटी

Make Rajasthani style Dal and Baati at Home: आज डीनर में ट्राई करें राजस्थानी जायके का स्वाद, घर में बनाएं दाल और बाटी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Make Rajasthani style Dal and Baati at Home: रोज रोज वहीं खाना खाकर अगर बोर हो गए है और कुछ अलग खाने का मन कर रहा है तो आप राजस्थान की फेमस दाल और बाटी ट्राई कर सकते है। खाने में बेहद टेस्टी होती है और बनाना भी बेहद आसान होता है। कई लोग राजस्थानी जायके के दीवाने होते है। अगर आपको भी राजस्थानी जायके के फैन हैं तो आप इसे घर पर ट्राई कर सकते है। तो चलिए बताते है आपको दाल बाटी बनाने की रेसिपी।

पढ़ें :- hare matar ka Nimona:सब्जियां और दालें खाकर हो गई हैं बोर तो, आज लंच या डिनर में ट्राई करें हरे मटर का निमोना

Image Source Google

गेहूं का आटा – 300gm
सूजी – 50gm
बेकिंग सोडा – 1/4 tsp
नमक – 1/2 tsp to taste
देशी घी – 2 tbsp
दाल सामाग्री –
चना दाल – 1 tbsp
मसूर दाल – 1 tbsp
मूंग दाल – 1 tbsp
अरहर दाल – 1 tbsp
उरद दाल – 1 tbsp
पानी – 600ml
नमक – 1/2 tsp to taste
हल्दी पाउडर – 1 tsp
दाल तड़का Oil तेल – 2 tsp
जीरा – 1 tsp
हल्दी पाउडर – 1/4 tsp
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 tsp
सुखी लाल मिर्च – 2

बाटी के लिए एक बर्तन में गेहूं का आटा, सूजी, बेकिंग सोडा, देसी घी और नमक स्वादानुसार डालकर पहले अच्छे से मिलाएं।
इसके बाद आटे में थोड़े थोड़े पानी डालकर बाटी के लिए हल्का नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए।आटे को गूंथने के बाद इसे 10 मिनट के लिए ढककर रखें ताकि आटा अच्छे से फूलकर सेट हो जाए।

इसके बाद आटे को एक बार फिर से मसलकर मुलायम करें और फिर बाटी के लिए इसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाएं।
अब लोई को चपटा करके लगभग 3 इंच के व्यास में फैलाएं और फिर इसे चारों तरफ से मोड़कर ऊपर से पूरी तरह से बंद करके बाटी को बना लें।(बाटी को अंदर से खोखला ही रखें।)इसी तरह से सभी लोई का बाटी बनाकर तैयार कर लीजिए। अब बाटी को सेंकने के लिए अप्पे पैन में पहले हल्का तेल लगाएं।

इसके बाद पैन के सभी ब्लॉक में बाटी को डालें और फिर पैन के ऊपर ढक्कन लगाकर इसे एक तरफ से 3 से 4 मिनट तक सींके।फिर इसके बाद बाटी के ऊपर थोड़ा थोड़ा तेल लगाकर इसे दूसरी तरफ पलटें और इसके बाद ढक्कन लगाकर बाटी को फिर से 3 से 4 मिनट तक सींके। जिससे बाटी चारों तरफ से अच्छे से सुनहरे रंग में सींक जाएं।बाटी को सेंकने के बाद इसे एक प्लेट में निकाल लीजिए।

राजस्थानी स्टाईल दाल बनाने का तरीका

सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में ½ कप मूंग दाल, ¼ कप मसूर दाल और ¼ कप चना दाल लें।1 टीस्पून घी और 3 कप पानी डालकर 4 सीटी के लिए प्रेशर कुक करें।अब एक बड़े कढाई में 2 टीस्पून घी गरम करें और उसमें 1 टीस्पून सरसों, 1 टीस्पून जीरा और चुटकी हिंग डालें।

1 प्याज डालें इसके बाद 1 टीस्पून अदरक लहसुन पेस्ट और 1 हरी मिर्च डालें। अच्छी तरह से भूनें।आगे 1 टमाटर डालें और अच्छी तरह से भूनें।इसके अतिरिक्त ¼ टीस्पून हल्दी, ½ टीस्पून मिर्च पाउडर, ¼ टीस्पून गरम मसाला और 1 टीस्पून नमक डालें। धीमी आंच पर भूनें।इसके अलावा पका हुआ दाल, 1 कप पानी डालें और मिलाएं।5 मिनट के लिए उबाल लें या तब तक उबालें जब तक कि दाल मसाला को सोख न लें।अब धनिया पत्ता डालें और अच्छी तरह मिलाएं।अंत में, दाल बाटी को प्याज और मिर्च के साथ परोसें।

पढ़ें :- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री होंगे, जानें कब होगा शपथ ग्रहण?
Advertisement