Maldives : इजरायल और हमास युद्ध के बीच मालदीव की मुइज्जू सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मालदीव की सरकार ने गाजा पर हमले के विरोध में इजरायली नागरिकों का देश में प्रवेश प्रतिबंधित करने का फैसला किया है, जिसके बाद इजरायल सरकार ने अपने नागरिकों के लिए सलाह जारी की है। गृह सुरक्षा और प्रौद्योगिकी मंत्री अली इहुसन ने कहा कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एक कैबिनेट बैठक के दौरान इस पाबंदी को लागू करने के लिए आवश्यक कानूनी बदलाव शुरू करने का फैसला किया है।
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
खबरों के मुताबिक, इजरायल ने मालदीव में रह रहे अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर मालदीव में रह रहे नागरिकों को कोई समस्या हुई तो उनकी सहायता करना मुश्किल होगा।
इजरायल से मालदीव आते हैं करीब 15,000 पर्यटक
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल से हर साल करीब 15,000 पर्यटक मालदीव आते हैं। पिछले साल यह संख्या करीब 11,000 थी। इस साल के 4 महीनों में तो सिर्फ 528 पर्यटक ही इजरायल से मालदीव आए हैं।
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु ने गाजा पर इजरायल के हमलों के विरोध में और फिलिस्तीन के समर्थन में धन जुटाने की मुहिम भी शुरू की है।
बता दें कि 7 अक्टूबर से अब तक करीब 36,439 फिलिस्तीनी मारे गए और 82,627 घायल हुए हैं।