Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा-कोरोना के लिए जरूरी उपकरणों और दवाईयों से हटाएं टैक्स

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा-कोरोना के लिए जरूरी उपकरणों और दवाईयों से हटाएं टैक्स

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कोविड—19 महामारी से लड़ने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और दवाइयों पर सभी तरह की करों और सीमा शुल्क को हटाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने देश की स्वास्थ्य सुविधाएं और ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने का भी अनुरोध किया।

पढ़ें :- TMC उम्मीदवार ‘इंडिया’ गठबंधन के पश्चिम बंगाल में सच्चे प्रतिनिधि, इस वजह से नहीं बन पाई बात : ​अभिषेक बनर्जी

पीएम मोदी को लिखे पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा है कि, ‘बड़ी संख्या में संगठन, लोग और परोपकारी एजेंसियां ऑक्सीजन सांद्रक, सिलेंडर, कंटेनर और कोविड संबंधित दवाएं दान देने के लिए आगे आई हैं। कई दान देनेवालों ने इन पर सीमा शुल्क, एसजीएसटी, सीजीएसटी, आईजीएसटी से छूट देने पर विचार करने के लिए राज्य सरकार का रुख किया है।

ऐसे में अगर केंद्र सरकार इन सामान से शुल्क हटा दे तो लोगों को आसानी से ये जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध हो जायेंगी। बता दें कि, ममता बनर्जी अक्सर मोदी सरकार पर हमलावर रहती हैं। वह मोदी सरकार की नीतियों को लेकर उनको घेरती रहती हैं।

कोरोना संक्रमण को लेकर भी ममता ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर सवाल उठाया था। यही नहीं वह समान टीकाकरण नीति की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुकी हैं।

 

पढ़ें :- अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है, मैं भी इन्हें यही कहूंगा-डरो मत-भागो मत...राहुल गांधी पर पीएम मोदी का निशाना
Advertisement