Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला, कहा-पैसे के बल पर वोटरों को लुभा रहे

ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला, कहा-पैसे के बल पर वोटरों को लुभा रहे

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुरा की चुनावी जनसभा में बीजेपी पर जम कर हमला बोला। वह व्हीलचेयर से चुनावी महासमर में टीएमसी की नौका पार लगाने उतरीं है। बंगाल विधान सभा चुनाव में बीजेपी को परास्त करने के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए ममता बनर्जी ने पूरी ताकत झोंक दी है।

पढ़ें :- अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है, मैं भी इन्हें यही कहूंगा-डरो मत-भागो मत...राहुल गांधी पर पीएम मोदी का निशाना

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रही हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुरा में चुनावी सभा की। उन्होंने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रोज 25-30 किमी. चलती हूं, लेकिन अभी खड़ी होकर भी नहीं बोल पा रही हूं।

जिसके पांव में चोट लगती है, वही समझता है। उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग को बीजेपी चला रही है। मोदी, शाह को देश पर ध्यान देना चाहिए। बाहरी गुंड़ों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे। कोलकाता में बीजेपी के बड़े मंत्री बैठे हैं। टीएमसी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र से व्यवस्था नहीं हुई। ममता ने रैली को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी पैसे के बल पर वोटरों को लुभा रही है।

 

पढ़ें :- पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 'शोनार बांग्ला' का संकल्प करेगी पूरा, ये 'मोदी की गारंटी' है: सीएम योगी
Advertisement