Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. महाकुंभ में संन्यासी बनीं ममता कुलकर्णी के Topless फोटोशूट से मचा था हंगामा, कोर्ट ने लगाया भारी जुर्माना

महाकुंभ में संन्यासी बनीं ममता कुलकर्णी के Topless फोटोशूट से मचा था हंगामा, कोर्ट ने लगाया भारी जुर्माना

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। करीब दो दशक से अभिनय दुनिया से दूर रहने वालीं ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने मोह-माया का त्याग कर संन्यास ले लिया है। कभी फिल्मों पर अपनी अदाकारी दिखाकर लाखों लोगों का दिल जीतने वालीं ममता अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर (Mahamandleshwar of Kinnar Akhara) हैं। हाल ही में, 25 साल बाद देश लौटीं ममता कुलकर्ली (Mamta Kulkarni) को किन्नर अखाड़ा ने महाकुंभ (Mahakumbh) में दीक्षा देकर महामंडलेश्वर (Mahamandleshwar) बना दिया। इसके चलते पूर्व अभिनेत्री एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। कुछ लोग उनके महामंडलेश्वर (Mahamandleshwar)  बनने पर हैरानगी जाहिर कर रहे हैं तो कुछ आपत्ति।

पढ़ें :- VIDEO-ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती,बोले-असली महाकुंभ माघ में ही समाप्त, अब तक तो सरकारी…

हिट फिल्मों की लगाई थी झड़ी

तिरंगा, आशिक आवारा, क्रांतिवीर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकीं ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)  को फिल्म करण-अर्जुन (Karan Arjun) से पॉपुलैरिटी मिली थी। ‘मुझे राणा जी माफ करना’ सॉन्ग में ममता ने धमाल मचा दिया था। शानदार परफॉर्मेंस और खूबसूरत अदाओं से अलावा ममता 90 दशक की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं।

बोल्ड फोटोशूट से मचा था बवाल, दर्ज किया गया था अश्लीलता का मामला

जिस दौर में अभिनेत्रियां बिकिनी पहनने से भी कतराया करती थीं, उस वक्त ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)  ने टॉपलेस फोटोशूट करके न केवल इंडस्ट्री के लोगों को बल्कि पूरे देश को दंग कर दिया था। सितंबर 1993 में आए एक मैगजीन में ममता की टॉपलेस फोटो देख सबकी आंखें फटी की फटी रह गई थी।

पढ़ें :- Abhishek Banerjee महाकुंभ में शूटिंग करते आए नजर, इंटरनेट पर मचा तहलका

आलम ये था कि एक्ट्रेस के खिलाफ अश्लीलता का मामला भी दर्ज किया गया था। कहा जाता है कि कई सालों तक ये मामला कोर्ट में चलता रहा और 2000 में अभिनेत्री को कोर्ट ने दोषी ठहरा दिया था। अभिनेत्री को इसके चलते 15 हजार रुपये का जुर्माना भी देना पड़ गया था।

ममता कुलकर्णी की आखिरी फिल्म

विवादों से नाता रखने वालीं ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) के करियर का ग्राफ फिल्म चाइना गेट से नीचे होता चला गया। अभिनेत्री ने फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी पर उनका स्क्रीन टाइम काटने का आरोप लगाया था। बाद में उन्हें ज्यादा फिल्में नहीं मिलीं और वह बॉलीवुड छोड़ विदेश में शिफ्ट हो गईं। उनकी आखिरी फिल्म कभी तुम कभी हम थी जो 2002 में रिलीज हुई थी।

इन विवादों से जुड़ा ममता का नाम

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) डॉन छोटा राजन (Don Chhota Rajan) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। यही नहीं, अभिनेत्री का नाम 2016 में एक ड्रग रैकेट में भी आया, जिसमें शामिल होने से एक्ट्रेस ने साफ इनकार कर दिया था।

पढ़ें :- Video: श्रद्धालुओं ने जाम से बचने के लिए चुना नदी का रास्ता! बक्सर से नाव में बैठकर महाकुंभ में डुबकी लगाने निकले लोग
Advertisement