पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
कोटली में बारिश ने लोगों का डराया है। सुक्साल और समराहन के बीच जोहड़ पुल से थोड़ा सा आगे सुक्साल की तरफ बहुत मलबा आया हुआ है। पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है। गाडिय़ों के लिए रोड बंद है । नेशनल हाईवे बंद है। पधर, नारला के पास शमला में किसानों द्वारा होने वाले सचिवालय के घेराव के सीटू के नेता वहां फंसे हैं, कुछ वापस हो गए हैं। रोड को खोलने का काम किया जा रहा है।
मंडी जिले में पिछले 12 घंटों से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है। इस कारण चंडीगढ़-मनाली एनएच और पठानकोट-मंडी एनएच पर भूस्खलन हुआ है और ये मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। वहीं चंडीगढ़-मनाली मार्ग के 4 मील, 9 मील, दवाड़ा, झलोगी में भूस्खलन और पठानकोट-मंडी मार्ग पर पधर से मंडी तक कई जगह मलबा गिरा है। जिससे न सिर्फ यातायात बाधित हुआ है, बल्कि राहत और बचाव कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं। मंडी के जेल रोड, सैन मोहल्ला और तुंगल मोहल्ला जैसे इलाकों में अचानक आई बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।