मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) है कि थमने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार रात इम्फाल पूर्व जिले में फिर से हिंसा भड़क गई। इसमें करीब नौ लोगों की मौत जबकि दस लोगो के घायल होने की खबर है।
पढ़ें :- Manipur Violence : मणिपुर में पांच दिन के लिए इंटरनेट बंद, तीन जिलों में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
पूर्वी इम्फाल जिले के अगिजंग गांव में हिंसा
इन मौतों को मिलाकर अब तक मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) में मारे गए लोगों की सख्या बढ़कर 115 हो गई है। कूकी और मैतई समुदाय के बीच 3 मई से छिड़ी ये हिंसा अब तक थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार रात पूर्वी इम्फाल जिले के अगिजंग गांव में हिंसा भड़की।
इस दौरान नौ लोगो की मौत
बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने एक कूकी गांव में 10:30 बजे रात के करीब हमला कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच फायरिंग भी हुई। इस दौरान नौ लोगो की मौत हो गई है।
पढ़ें :- मणिपुर में उग्रवादियों ने ड्रोन से किया हमला, दो की मौत 12 घायल; सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी
पूर्वी इम्फाल के एसपी ने कहा कि गांव में 10 बजे के करीब फायरिंग हुई थी। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई और दस लोग घायल है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके के एसपी ने मीडिया को बताया कि सुरक्षा में फिलहाल असम राइफल्स तैनात किया गया है।कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।