दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने मनीष सिसौदिया को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। मनीष सिसौदिया को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए लखनऊ जाना है।
पढ़ें :- मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आप में शामिल, केजरीवाल और सिसोदिया रहे मौजूद
14 फरवरी को मनीष सिसौदिया की भतीजी की शादी है। हालंकि ईडी ने कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर विरोध जतायाा था, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर तीन दिन की अंतरिम जमानत दी है।
मनीष सिसौदिया 13 फरवरी से 15 फरवरी तक लखनऊ जा सकेंगे। इससे पहले सिसौदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से ही कस्टडी पैरोल मिल चुकी है। इसके मुताबिक वह हफ्ते में एक बार अपनी बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात कर सकते हैं।
आपको बता दें कि नवंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने बड़े जोर-शोर से नई आबकारी नीति लॉन्च की। इससे दिल्ली में शराब काफी सस्ती हो गई और रिटेलर्स को डिस्काउंट देने की छूट भी मिली। हालांकि, बीजेपी ने आरोप लगाए कि शराब लाइसेंस बांटने में धांधली हुई। चुनिंदा डीलर्स को फायदा पहुंचाया गया। जुलाई 2022 आते-आते आंच इतनी तेज हो गई कि उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांग ली। रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच को एलजी ने मंजूरी दे दी। उसी केस की जांच करते हुए सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया है।