Manoj Muntashir On Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हर कोई कोई कड़ी निंदा कर रहा है. कई बड़े सितारों ने भी इस घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. ऐसे में लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर मनोज मुंतशिर का भी इस घटना पर खून खोल गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में वो बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से अपील भी की है.
पढ़ें :- 'धुरंधर' की सफलता के बीच अक्षय खन्ना ने कराया वास्तु शांति हवन
मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर पोस्ट की है. इस वीडियो के कैप्शन में मनोज ने कहा, ‘मैं ये वीडियो कभी बनाना नहीं चाहता था.’ वहीं उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर वीडियो में कहा, ‘मुस्लमान हो, अच्छा कलमा पढ़कर सुनाओ, नहीं आता, हिंदू हो…बधाई हो ये गोलियां आपके किसी अपने को नहीं लगी. पहलगाम में आपका कोई बीटा या भाई नहीं मारा गया. लेकिन कितने दिन बचोगे. अगर कश्मीर में नहीं, तो आप मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे, कोलकाता में, गोधरा में, दिल्ली में या मुजफ्फरनगर में मारे जाओगे. अगर आपने शेर की जगह बकरी बनना स्वीकार कर लिया है, तो कटने के लिए तैयार रहो. नंबर बस आने ही वाला है.’
उन्होंने वीडियो में आगे कहा, ‘एक आईडिया है मेरे पास हर-हर महादेव बोलकर तो तुम एक हो नहीं सकते तो अल्लाह अकबर बोलकर घुटने ही टेक दो. कलमा ही सीख लो जान तो बच जाएगी. बुरा लग रहा है ना, उंगलियां मचल रही होंगी मुझे कमेंट में गालियां सेने का मन कर रहा होगा. जितनी उंगलियां मचल रही हैं उतनी अगर तुम्हरी भुजाएं फड़क रही होती तो 25 निर्दोष हिंदूओं की ऐसी अकाल मृत्यु नहीं होती. प्रॉब्लम ये है कि तुम अब भी नहीं समझोगे. मैं कहूंगा हिंदू खतरे में है तुम कहोगे संघी है आरएसएस वाला है.’
ये वीडियो मैं कभी नहीं बनाना चाहता था!#PahalgamTerroristAttack #pahalgamattack pic.twitter.com/wtxsrvKFzk
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) April 23, 2025
पढ़ें :- पिता विनोद संग कैसे थे अक्षय खन्ना के रिश्ते? बताया कौन लेता था उनकी जिंदगी के फैसले
मुंतशिर ने कहा, ‘जब पल्लवी ने आतंकवादियों से उसकी भी जान लेने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया हम तुम्हें नहीं मरेंगे. जाओ और मोदी को बताओ.’ इसके आगे मनोज ने पीएम से अपील की और कहा, ‘हां, हम मोदी जी को बताएंगे. आप राष्ट्रपिता हैं. आप सो करोड़ हिंदुओं के पिता हैं. आपके बच्चों का कत्ल किया गया है. आपकी बेटियां विधवा हो गई हैं. माताओं ने आपके दरवाजे पर बेटों को खो दिया है. आप लेंगे हमारा प्रतिशोध, आपको लेना ही होगा. इस बार मुठभेड में चार केंचुए मारकर हमारा प्रतिशोध पूरा नहीं होगा, हमे पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए. हमारी प्रॉब्लम आतंकवाद नहीं पाकिस्तान की आर्मी है.’