Severed finger in ice cream: मुंबई से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां एक महिला ने दावा किया है कि उसने ऑनलाइन कोन वाली आइसक्रीम ऑर्डर की थी जिसके अंदर एक कटी हुई इंसानी उंगली मिली है।महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
पढ़ें :- Onion Prices : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में अब तो प्याज की कीमतें पूछने से निकल रहे हैं आंसू, आम लोगों की थाली से हुई दूर
इसके बाद पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने और पुख्ता होने के लिए आइसक्रीम से मिली इंसानी उंगली को एफएसएल (फोरेंसिक) में भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
#Viralvideo #मुंबई में आइसक्रीम के अंदर से निकली इंसान की कटी उंगली, महिला ने ऑनलाइन किया था आर्डर, केस दर्ज pic.twitter.com/cWANgHefff
— princy sahu (@princysahujst7) June 13, 2024
पढ़ें :- Shocking News:समोसा खाते ही पांच साल के बच्चे की अचानक बिगड़ी तबियत, आलू के बीच मरी छिपकली देख उड़ गए होश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओरलेम की रहने वाली ब्रेंडन सेराओ ने बुधवार को ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए कोन आइसक्रीम का ऑर्डर दिया । उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें बड़ा झटका लगने वाला है। महिला ने बताया कि आइसक्रीम के अंदर करीब 2 सेमी लंबा इंसानी उंगली का टुकड़ा था। सेराओ पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर हैं।
एफपीजे के अनुसार सुबह उनकी बहन ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए किराने का सामान ऑर्डर कर रही थी, तभी उन्होंने उससे तीन बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम को लिस्ट में शामिल करने के लिए कहा। जब आइसक्रीम डिलीवर हुई तो उन्होंने कोन खोला और उसमें उंगली का टुकड़ा निकला। उन्होंने घटना की जानकारी मलाड पुलिस को दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस जगह पर आइसक्रीम बनाई और पैक की गई, उसकी भी तलाशी ली जाएगी।