Maruti Suzuki Fronx affordable : भारत की सबसे बड़ी और पॉपुलर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स को किफायती माना जा सकता है। अगर आप इस दिवाली पर मारुति सुजुकी की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को खरीदने के बारे में मन बना सकते है। GST में कटौती होने से इस कार की कीमत में 1 लाख रुपये से ज्यादा रुपये की कटौती हुई है। ऐसे में आपके लिए यह कार खरीदना फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं।
पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत में GST कटौती होने से 1.12 लाख रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की नई कीमत अब 6.84 लाख रुपये हो गई है।
अगर आप इस कार को दिल्ली में खरीदते हैं तो आपको 56,000 रुपये रजिस्ट्रेशन, 39,000 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। अन्य चार्ज को मिलाकर आपको मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कुल 7.82 लाख रुपये में पड़ेगी।
पेट्रोल संस्करणों की तुलना में कम ईंधन लागत और कम upfront costs के कारण फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी version चलाना बहुत सस्ता है।