Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Mayank Yadav Injury Update : लखनऊ के स्पीडस्टर मयंक की चोट पर आया बड़ा अपडेट, GT के सामने फेंका था सिर्फ एक ओवर

Mayank Yadav Injury Update : लखनऊ के स्पीडस्टर मयंक की चोट पर आया बड़ा अपडेट, GT के सामने फेंका था सिर्फ एक ओवर

By Abhimanyu 
Updated Date

Mayank Yadav Injury Update : लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच रविवार को आईपीएल 2024 का 21वां मैच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि, इस मैच में फैंस को लखनऊ के उभरते तेज गेंदबाज मयंक यादव की गेंदबाजी का पूरी का तरह आनंद नहीं उठा पाये। वह इस मैच में सिर्फ एक ओवर डालकर बाहर चले गए।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात टाइटंस के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में मयंक यादव पसली में खिचाव और चोट के कारण बाहर चले गए। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 13 रन दिये। इस दौरान उनकी गेंदबाजी में वो रफ्तार भी नहीं देखने को मिली जो पिछले दो मैचों में देखने को मिली थी। गुजरात के खिलाफ मयंक यादव ने सबसे तेज गेंद 140.9kph से फेंकी थी। वहीं, अपना एक ओवर पूरा करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए।

लखनऊ में खेले गए इस मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने मयंक यादव के चोट के बारे में जानकारी दी। प्रेजेंटेशन सेरेमनी में क्रुणाल पंड्या ने कहा, ‘मैंने मयंक के साथ बातचीत की और वह ठीक लग रहे थे, जो एक टीम के लिए पॉजीटिव बात है।’ बता दें कि 21 साल के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव इस सीजन सबसे तेज रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं।

मयंक ने इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL में डेब्यू किया और 150 किमी प्रति घंटे (KMPH) की स्पीड को आसानी से पार कर लिया था। पंजाब की टीम के खिलाफ उन्होंने 155.8kph से सबसे तेज गेंद फेंकी थी और तीन विकेट भी चटकाए थे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने दूसरे मैच में उन्होंने 156.7kph से गेंद फेंककर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर किया। यह इस सीजन की सबसे तेज गेंद है।

इस सीजन मयंक आईपीएल के इतिहास में करियर के पहले दो मैचों में लगातार दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर बने। उन्होंने अब तक दो मैचों में छह विकेट लिए हैं। गुजरात के खिलाफ अपने तीसरे मैच में मयंक यादव गेंदबाजी करने आए, लेकिन फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाने से पहले वह ओवर में केवल दो बार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति पकड़ सके। आमतौर पर वह 150kph की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं।

पढ़ें :- IPL 2025 Retention List : मुंबई इंडियंस से लेकर आरसीबी तक; जानें आईपीएल खिलाड़ियों की संभावित रिटेंशन लिस्ट
Advertisement