Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने लोकसभा में बदला अपना नेता, ब्राहम्ण की जगह जाटव को सौंपी जिम्मेदारी

मायावती ने लोकसभा में बदला अपना नेता, ब्राहम्ण की जगह जाटव को सौंपी जिम्मेदारी

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने संगठन में बदलाव करना शुरु कर दिया है। मायावती ने आगे आने वाले लोकसभा के चुनाव की तैयारी भी एक फैसले के साथ शुरु कर दी है। मायावती ने लोकसभा में पार्टी के नेता के पद से रितेश पांडे को हटाकर उनकी जगह गिरीश चंद्र जाटव को कमान दी है। गिरीश चंद्र जाटव की जगह संगीता आजाद लेंगी।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

मायावती ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को खत लिखकर यह जानकारी दी है। बता दें कि राम शिरोमणि वर्मा उपनेता बने नरेंगे। संगीता आजाद को गिरीश चंद्र जाटव की जगह चीफ व्हिप बनाने का फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी को महज एक सीट पर जीत हासिल हुई तो वोट शेयर में भी करीब 10 फीसदी की गिरावट आ गई है। माना जा रहा है कि इस हार के बाद मायावती आने वाले दिनों में पार्टी संगठन में भी बड़े पैमाने पर बदलाव कर सकती हैं।

Advertisement