Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mercedes-Benz India Sales : मर्सिडीज-बेंज भारत ने बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि की, दोहरे अंक की उम्मीद

Mercedes-Benz India Sales : मर्सिडीज-बेंज भारत ने बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि की, दोहरे अंक की उम्मीद

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mercedes-Benz India Sales :  जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया इस साल दो अंकों की मजबूत वृद्धि के साथ लक्जरी ऑटोमोटिव बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करने के लिए तैयार है। खबरों के अनुसार, कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कहा कि ऑटोमोटिव उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों के बावजूद मर्सिडीज-बेंज इंडिया सकारात्मक वृद्धि हासिल कर रही है और वर्ष के अंत तक कंपनी दो अंकों की वृद्धि के साथ समापन करने की राह पर है।

पढ़ें :- Honda Shine 125: होंड़ा की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, बनीं ग्राहकों की पहली पसंद

कंपनी ने अपने ‘रिटेल ऑफ द फ्यूचर’ (“Retail of the Future”) मॉडल को शुरू करने के तीन साल के भीतर 40,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने मंगलवार को 1.95 करोड़ रुपये की कीमत पर  एफ1 हाइब्रिड तकनीक से लैस अपना नया ‘एएमजी सी 63 एसई परफॉरमेंस’ मॉडल लॉन्च किया। कंपनी की योजना अगले 12 से 18 महीनों में अपने सभी मौजूदा 100 आउटलेट्स को डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर मॉडल के तहत बदलने की है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के लिए यह वृद्धि और सफलता का समय है, खासकर त्योहारी सीजन के दौरान। वहीं मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर  ने कहा कि कंपनी ने अपनी मजबूत बिक्री के साथ कठिन बाजार परिस्थितियों के बावजूद विकसित और सकारात्मक प्रदर्शन किया है।

Advertisement