Mexico indiscriminate firing : मेक्सिको के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बंदूकधारियों ने एक बार में जश्न मना रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। हमले में 12 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, गुआनजुआटो में लोग बीती शाम को जश्न में डूबे थे, तभी असलहों से लैस लोगों ने वहां पर पहुंचकर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। ये फायरिंग तटीय प्रांत तबास्को में हुई, जो हिंसा की घटनाओं से जूझ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वारदात से ठीक पहले लाइव बैंड की धुन पर लोग नाचते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
इरापुआटो के एक स्थानीय अधिकारी रोडोल्फो गोमेज सर्वेंट्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की है कि 12 लोग इस घटना में मारे गए हैं, जबकि 20 घायलों का इलाज चल रहा है।
राष्ट्रपति ने की घटना की निंदा
मेक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने इस घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द न्याय का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, “जो हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की जांच चल रही है. फेडरल एंड स्टेट सिक्योरिटी फोर्सेज हमलावरों की पहचान में जुटी है।
इस महीने की शुरुआत में मिडिल मेक्सिको में एक बार में बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिसमें 10 लोग मारे गए और 13 घायल हो गए थे। यह हमला क्वेरेटारो के के ऐतिहासिक शहर के केंद्र में हुआ, जो कि हाल तक गुएरेरो जैसे पड़ोसी राज्यों में हुई हिंसा से बचा हुआ था।