Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. MI vs PBKS Head to Head: मुंबई इंडियंस या पंजाब किंग्स, आज कौन क्वालिफायर में पहुंचेगा? जानें- पिच और हेड टू हेड रिकॉर्ड में सब कुछ

MI vs PBKS Head to Head: मुंबई इंडियंस या पंजाब किंग्स, आज कौन क्वालिफायर में पहुंचेगा? जानें- पिच और हेड टू हेड रिकॉर्ड में सब कुछ

By Abhimanyu 
Updated Date

MI vs PBKS Head to Head: आईपीएल 2025 की मौजूदा टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को पिछले मैचों में मिली हार ने उनके क्वालिफायर में पहुंचने की संभावनाओं कों खतरे में डाल दिया है। गुजरात कों अब आज और कल खेले जानें वाले मुकाबलों पर निर्भर रहना होगा। वहीं, सोमवार को मुंबई इंडियंस के सामने पंजाब किंग्स से हों वाला है। इस मैच में दोनों ही टीमें क्वालिफायर में पहुंचने की उम्मीद लिए मैदान पर उतरेंगी। हालांकि, यह मैच आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि बीते छह सालों से मुंबई और पंजाब के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है।

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, आईपीएल 2025 का 69वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। इस सीजन में दोनों ही टीमें जयपुर में अपने मैच खेल चुकी हैं, पंजाब ने यहां पर दो मैच खेले है। टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ 10 रन से जीत दर्ज की थी, जबकि उसे अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह से पंजाब ने क्वालिफायर पहुंचने का पहला मौका गंवा दिया था। अब उसके पास सोमवार को दूसरा मौका होगा। वहीं, मुंबई इंडियंस ने करीब एक महीने पहले राजस्थान को 100 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। टीम आज इस वेन्यू पर मौजूदा सीजन का दूसरा मैच खेलेगी।

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स पर मामूली बढ़त हासिल की है, जिसका जीत-हार का रिकॉर्ड 17-15 है। हालांकि, 2019 से दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

जयपुर में पिछले सीज़न में धीमी और सुस्त पिचों के विपरीत, इस सीज़न में रन बनाना अपेक्षाकृत अधिक आसान रहा है। इस सीज़न में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर लगभग 201 है, जिसमें छह मैचों में चार बार 200 रन का आंकड़ा पार किया गया है। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ने ऐसा किया है। गेंदबाजों के लिए सीमित सहायता के साथ, यह एक और उच्च स्कोरिंग मुकाबले का मार्ग प्रशस्त करेगा।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
Advertisement