Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Milkipur By Election : मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ, बाबा गोरखनाथ ने वापस ली याचिका, जानें कब होगा चुनाव?

Milkipur By Election : मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ, बाबा गोरखनाथ ने वापस ली याचिका, जानें कब होगा चुनाव?

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अयोध्या जिले (Ayodhya District) की मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly Seat) पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ (Former BJP MLA Baba Gorakhnath) ने हाई कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले ली है। उन्होंने बुधवार सुबह इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench of Allahabad High Court) में लंबित अपनी याचिका को वापस लिया है। बाबा गोरखनाथ (Baba Gorakhnath) ने ये याचिका समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  के अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) के निर्वाचन को लेकर दाखिल की थी। अवधेश अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के फैजाबाद से सांसद हैं। जब याचिका दायर की गई थी तब वे मिल्कीपुर से विधायक चुने गए थे।

पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी  खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश

बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission)  ने मंगलवार को यूपी की 10 में से सिर्फ़ 9 सीटों पर मतदान कराने का ऐलान किया था। आयोग ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly Seat) पर चुनाव टाल दिया था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने कहा था कि अदालत में पिटीशन पेंडिंग होने के कारण चुनाव नहीं हो रहा है, लेकिन अब जो वो याचिका वापस हो गई तो फिर वहां चुनाव कब होंगे? क्या मिल्कीपुर में उप चुनाव बाक़ी विधानसभा सीटों के साथ 13 नवंबर को हो सकता है।

चुनाव आयोग पर टिकी सबकी नजर

आपको बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को यूपी की 10 में से सिर्फ़ 9 सीटों पर मतदान कराने का ऐलान किया था। आयोग ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly Seat) पर चुनाव टाल दिया था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar)  ने कहा था कि अदालत में पिटीशन पेंडिंग होने के कारण चुनाव नहीं हो रहा है, लेकिन अब जो वो याचिका वापस हो गई तो फिर वहां चुनाव कब होंगे?

अखिलेश यादव ने दिया था बड़ा बयान

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly Seat) पर  चुनाव टल जाने का मामला यूपी में बड़ा राजनैतिक मुद्दा बन गया था। इसी बहाने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  ये माहौल बनाने में जुटी है कि बीजेपी (BJP)  को हार का डर सता रहा है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसे लेकर कहा था कि जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग (Election Commission) और बीजेपी (BJP) की मिली भगत से ये सब हुआ है।

Advertisement