Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कई लोगो को कोफ्ते खूब पसंद होता है। अधिकतर लोग लौकी के ही कोफ्ते खाना पसंद करते है। आज हम आपको कई सब्जियों को मिक्स करके कोफ्ता बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है। आज की रेसिपी का नाम है मिक्स वेज कोफ्ता। जिसे आप रोटी या चावल के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- एक बांग्लादेशी कर रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में अंपायरिंग, BCB का दोहरा चरित्र आया सामने

मिक्स वेज कोफ्ता बनाने के लिए सामग्री:

कद्दूकस की हुई गाजर, बीन्स, पत्ता गोभी, आलू – 2 कप कुल

ब्रेड का चूरा – ½ कप (बाइंडिंग के लिए)

नमक, मिर्च, गरम मसाला

पढ़ें :- 'गांधी को मारने वाली ताकतें अब उनका नाम मिटाने की कोशिश कर रहीं...' अमेठी सांसद का VB-G RAM G पर बड़ा बयान

तेल – तलने के लिए

मिक्स वेज कोफ्ता बनाने का तरीका

सब्जियाँ उबालकर मैश करें।

ब्रेड चूरा मिलाएँ।

कोफ्ते बनाकर तल लें।

पढ़ें :- BLO का शव प्राथमिक स्कूल के अंदर फंदे से लटका मिला , परिवार ने लगाया SIR काम के बढ़ते दबाव का आरोप

कैसे तैयार करें ग्रेवी :

काजू-प्याज-टमाटर की रिच ग्रेवी बनाएं।

मलाई और थोड़ा कसूरी मेथी डालें।

Advertisement