नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने 21 सितंबर को संसदीय परंपराओं को तार-तार करते हुए पार्लियामेंट में आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने BSP सांसद दानिश अली (Danish Ali) को लेकर कई अपमानजनक बातें कहीं। सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के बयान पर सख्त नाराजगी जताई है। इसके साथ ही रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को चेतावनी दी कि वो भाषा की मर्यादा रखें। इस तरह की हरकत दोहराने पर सख्त एक्शन लेने की चेतावनी भी दी गई है।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती
जब बिधूड़ी विवादित टिप्पणी कर रहे थे तब पीछे बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन हंसते नजर आए
बता दें कि संसद में चंद्रयान 3 मिशन पर चर्चा चल रही थी। तभी अचानक बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) BSP सांसद दानिश अली (Danish Ali) पर भड़क गए। रमेश बिधूड़ी के उस बयान पर जमकर बवाल हो रहा है। बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने संसद में इतनी शर्मनाक बात कही है कि हम उसे कॉपी में नहीं लिख सकते। जब बिधूड़ी विवादित टिप्पणी कर रहे थे तब पीछे बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन (Former Union Minister Harsh Vardhan) हंसते नजर आए।
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं : कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने पोस्ट में लिखा कि PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) का ये बयान सुना? वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं। पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे।
पढ़ें :- वोटिंग से पहले भाजपा के लिए राहत भरी खबर; 9 सीटों पर बागियों को मनाकर नामांकन करवाए वापस
PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना?
वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं।
पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे। pic.twitter.com/vckXA0pBIp
— Congress (@INCIndia) September 22, 2023
पढ़ें :- पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की, कहा-ऐसे कृत्यों से कमजोर नहीं होगा हमारा संकल्प
‘आतंकवादी’ कहा है तो हम इसे सुनने के आदी हो चुके हैं, लेकिन उसके साथ जो जो कहा गया वो पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है : उमर अब्दुल्ला
इस बयान के लिए बिधूड़ी की आलोचना हो रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उन्होंने केवल ‘आतंकवादी’ कहा है तो हम इसे सुनने के आदी हो चुके हैं, लेकिन उसके साथ जो जो कहा गया वो पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि BJP से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वो मुसलमानों को लेकर वो क्या सोचते हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।
मुसलमानों, OBC को गाली देना BJP की संस्कृति का अभिन्न अंग : TMC सांसद महुआ मोइत्रा
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पोस्ट में लिखा कि मुसलमानों, OBC को गाली देना BJP की संस्कृति का अभिन्न अंग है। PM मोदी ने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डर की ऐसी स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है कि वो मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं।
Abusing Muslims, OBCs an integral part of BJP culture – most now see nothing wrong with it. @narendramodi has reduced Indian Muslims to living in such a state of fear in their own land that they grin & bear everything.
Sorry but I’m calling this out. Ma Kali holds my spine. pic.twitter.com/3NAqi5FWPy
पढ़ें :- Jharkhand Election 2024: भाजपा की साजिशों से मैं लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा...हेमंत सोरेन ने साधा निशाना
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 22, 2023
सदन में रमेश बिधूड़ी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वो एक गुंडे, माफिया की भाषा है : AAP सांसद संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह ने रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि BJP गुंडागर्दी कर रही है। सदन में रमेश बिधूड़ी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वो एक गुंडे, माफिया की भाषा है। उन्होंने एक सम्मानित सांसद के लिए गाली-गलौज की और आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल किया। दानिश अली का अपमान सभी विपक्षी सांसदों का अपमान है।
मोदी जी क्या संसद में आपके साथ आतंकवादी बैठते हैं?
क्या RSS में यही भाषा और संस्कार सिखाया जाता है?
मैंने तो मणिपुर की हिंसा का मामला उठाया मुझे निलंबित कर दिया गया।@KDanishAli के साथ गाली गलौज करने वाले इस सांसद पर क्या कार्यवाही होगी? pic.twitter.com/PbhAVXPivN— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 22, 2023
पढ़ें :- जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा-इन्होंने लंबे समय तक आदिवासी समाज को गरीब रखा
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने पूरे ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की नग्न सच्चाई अपने शब्द और भाव प्रकट कर दिया : RJD सांसद मनोज झा
मामले पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि मुझे दुख हुआ, लेकिन आश्चर्य नहीं। ये PM के ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की सच्चाई है। अभी तक PM ने रमेश बिधूड़ी पर एक शब्द नहीं बोला है। ये है अमृत काल का हमारा नया Parliament और है हमारे ‘महामानव’ के उत्कृष्ट दर्ज़े के सांसद।पूरे ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की नग्न सच्चाई अपने शब्द और भाव से भाई साहब ने प्रकट कर दिया।जय हिंद
भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला दिन है और इतिहास के पन्नों में आपकी ये मामूली चेतावनी भी वैसे ही लिखी जाएगी?
बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट कर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा BSP सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। संसद में विपक्षी सांसद जनता के हित के मुद्दों पर सवाल पूछते हैं और आप उनको पूरे सत्र के लिए निलंबित कर देते हैं और आज जब एक सांसद दो पैसे की गुंडे वाली भाषा पूरे मुस्लिम समाज के लिए करता है तो आप उसे सिर्फ चेतावनी दे रहे हैं।
सिर्फ इसलिए कि वो सत्ताधारी पार्टी का सांसद है। अरे स्पीकर महोदय कुछ तो शर्म करिए ये भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला दिन है और इतिहास के पन्नों में आपकी ये मामूली चेतावनी भी वैसे ही लिखी जाएगी जैसे इस गुंडे की भाषा को लिखा जाएगा। चेतावनी नहीं बर्खास्तगी। इससे कम कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग की
इधर, रमेश बिधूड़ी ने इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। कहा कि जो चीजें संसद की अंदर की हैं वो उसके बारे में बात नहीं कर सकते। खबर है कि दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में जताया खेद : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
हालांकि मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में खेद जताया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने सभापति ने आग्रह किया कि अगर रमेश बिधूड़ी ने किसी विपक्षी सदस्य को आहत किया है तो उन्हें कार्यवाही से हटा दिया जाए।
यह रमेश बिधूड़ी नहीं, बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है : जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी सांसस रमेश विधूड़ी ने जो कहा है वह निंदनीय है। रक्षामंत्री की माफी नाकाफी, है। सदन के अंदर या बाहर ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। यह रमेश बिधूड़ी नहीं, बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है। हमारी मांग है कि रमेश की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।
आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था : असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे भरोसा है बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। संभावना है उन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था।