Sunita Ahuja on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने 7 मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए उड़ा दिया है. हर देशवासी इस एयरस्ट्राइक से खुश है और अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
पढ़ें :- श्रीलीला का AI डीपफेक पर फूटा गुस्सा, बोलीं- बकवास को न करें सपोर्ट , टेक्नोलॉजी की तरक्की से जिंदगी आसान होनी चाहिए ना कि मुश्किल
बॉलीवुड सितारों ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आर्मी और देश के प्रधानमंत्री का सपोर्ट किया है. इस बीच अब हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रिएक्ट किया है, जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानिए उन्होंने क्या कहा है?
सुनीता आहूजा ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा कि ‘जनता को डरने की कोई जरूरत नहीं है, जब तक हमारे मोदी जी है. वो सब कुछ हैंडल कर लेंगे और उन्होंने अब तक सबकुछ काफी अच्छे से हैंडल भी किया है. आप सब लोग बेफिक्र रहिए. आगे वीडियो में सुनीता आहूजा ने इंडियन आर्मी की भी तारीफ की है.
उन्होंने कहा कि मैं इंडियन आर्मी को भी सलाम करती हूं, उन्होंने बहुत अच्छा किया है और आगे भी अच्छा करेंगे. हम तो बेफिक्र हैं, जब तक मोदी जी है.’ सुनीता का ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनके बयान की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.