Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Mohammed Kaif : वर्ल्ड कप फाइनल में पिच से छेड़छाड़ करना भारत को पड़ा भारी! मोहम्मद कैफ का सनसनीखेज खुलासा

Mohammed Kaif : वर्ल्ड कप फाइनल में पिच से छेड़छाड़ करना भारत को पड़ा भारी! मोहम्मद कैफ का सनसनीखेज खुलासा

By Abhimanyu 
Updated Date

Mohammed Kaif : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को मिली हार को फैंस भुलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ के एक सनसनीखेज दावे हार के जख्म को फिर से ताजा कर दिया है। दरअसल, कैफ ने दावा किया है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पिच के साथ छेड़छाड़ की गयी थी, जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा।

पढ़ें :- यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कल,अखिलेश यादव समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

मोहम्मद कैफ ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं वहां तीन दिन था। रोहित शर्मा और दविड़ दोनों शाम को आए। पिच पर गए, घूमे, देखा कैसी पिच है। यह लगातार 3 दिन हुआ है। मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है, कमिंस हैं, स्टार्क हैं, इनके पास तेज गेंदबाजी है तो इनको स्लो पिच ना दो और वहां गलती हुई।’ इस दौरान कैफ ने दावा किया कि वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को घरेलू टीम के अनुकूल बनाने के लिए उसे क्यूरेटर द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क हैं, इसलिए भारत धीमी पिच देना चाहता था और यह हमारी गलती थी।’

कैफ ने आगे कहा, ‘कई लोग कहते हैं कि क्यूरेटर अपना काम करते हैं और हम प्रभावित नहीं करते हैं- यह बकवास है। जब आप पिच के चारों ओर घूम रहे हैं तो आपको केवल दो लाइन कहनी होती है, ‘कृपया पानी न डालें, बस घास कम करें। ऐसा होता है। यह सच है और यह किया जाना चाहिए। आप घर पर खेल रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कमिंस ने चेन्नई के मैच से सीखा कि धीमे मैच में शुरुआत में बल्लेबाजी करना कठिन होता है। फाइनल में कोई भी पहले फील्डिंग नहीं करता, लेकिन कमिंस ने किया। हमने पिच को तैयार करते समय गड़बड़ कर दी।’

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया था। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार चैम्पियन बनी थी और भारत का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था। वहीं, फाइनल मैच से पहले पिच को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी।

पढ़ें :- ऊंगली पर स्याही का निशान दिखाओ और ले जाओ मुफ्त पेट्रोल, कानपुर के पेट्रोल पंप की अनोखी स्कीम
Advertisement