Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Mohammed Shami Fitness Update: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी जाएंगे या नहीं? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

Mohammed Shami Fitness Update: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी जाएंगे या नहीं? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

By Abhimanyu 
Updated Date

Rohit Sharma on Mohammed Shami Fitness: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज कल यानी 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पहले टेस्ट के प्लेइंग इलेवन, बेंगलुरु के मौसम के साथ-साथ टीम से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया।

पढ़ें :- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या खेलते नजर आयेंगे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला था, जिसके बाद उनकी इंजरी का पता चला था। लेकिन, लंबे समय के बाद भी उनकी टीम में वापसी नहीं हो पायी है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की फिटनेस और उनकी वापसी पर अपडेट दिया। रोहित शर्मा ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मोहम्मद शमी का नाम तय करना मुश्किल है। उनके घुटनों में सूजन थी। इससे उन्हें थोड़ा पीछे जाना पड़ा और फिर से शुरुआत करनी पड़ी। वह एनसीए में हैं, हम नहीं चाहते। पूरी तरह फिट हुए बिना शमी को ऑस्ट्रेलिया ले जाएं, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही फिर से स्वस्थ हो जाएं।”

गौरतलब है कि इंजरी की वजह से मोहम्मद शमी को पिछले आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद शमी की कुछ तस्वीरें सामने आयी थीं, जिसको लेकर माना जा रहा था कि वह पूरी तरह फिट हो गए हैं। ऐसे में शमी की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद जतायी जा रही थी। हालांकि, बांग्लादेश के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह टीम का हिस्सा नहीं है। अब उनके आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (ऑस्ट्रेलिया में) खेलने की संभावना कम नजर आ रही है।

Advertisement