मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। देर रात मुरादाबाद पुलिस ओर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमे दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना कटघर थाना क्षेत्र के मछरिया मार्ग की है जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कटघर थाना क्षेत्र में हुई लूट के आरोपी इसी मार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना पाकर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ देर बाद मिलक को जाने वाले तिराहे पर ग्राम मछरिया की तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी। मोटर साइकिल सवार ने पुलिस की गाड़ी को अपनी तरफ आता देख मोटरसाइकिल को अचानक ग्राम सैनियो वाली मिलक की तरफ जाने वाली सड़क की तरफ मोड़कर भागने लगे। बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे।
पढ़ें :- चंद दिनों में करोड़पति बनने का ख्वाब दिखाते हैं सट्टेबाज, मुरदाबाद से लेकर गोवा-मुंबई तक फैला है इनका नेटवर्क
पुलिस ने शक होने पर मोटर साइकिल का पीछा किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस की गाडी पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जबाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गये तथा तीसरा मौके से भाग गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पवन पुत्र प्रसादीलाल निवासी गौशाला रोड़ मनोकामना थाना चंदौसी जनपद सम्भल व अर्जुन पुत्र तुलसीराम निवासी कपनेरी थाना मिलक जनपद रामपुर के रुप में हुई। बदमाशों के कब्जे से 23,300/- रुपये, 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मोबाईल, एक बैंक पासबुक, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, एक मोटरसाईकिल स्पलैन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट बरामद की गयी। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि थाना कटघर क्षेत्र में बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद जगह जगह चेकिंग लगाई गई। पंडित नंगला से मछरिया रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी तीन लोग बाइक से आते दिखाई दिए जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को अपनी तरफ आता देख इन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया। फरार बदमाश के लिए कांबिंग की जा रही है। घायल बदमाशों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।कटघर थाना क्षेत्र में 20 तारीख को एक लूट हुई थी। उस लूट में ये दोनों शामिल थे। इन दोनों ने उस घटना में अपनी संलिप्तता कबूली है।