लखनऊ। यूपी (UP) में अभी तक जिन भी कर्मचारियों ने अपनी चल- अचल संपत्ति का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर नहीं दिया है। उन पर योगी सरकार (Yogi Government) सख्ती दिखाते हुए सितंबर महीने में उनकी सैलरी रोक सकती है। सरकार ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जो कर्मचारी 30 सितंबर तक अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं देंगे उन्हें वेतन नहीं मिलेगा। आज सोमवार तक मानव संपदा पोर्टल (Human Resource Portal) पर अपनी संपत्ति का ब्योरा देने को अंतिम अवसर है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हुआ जानलेवा हमला, ये इंटेलिजेंस की चूक या फिर जानबूझकर की गयी है अनदेखी
इसी बीच डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) का सोमवार को बड़ा बयान सामने आया है। श्री कुमार ने बताया कि 99 फीसदी से अधिक पुलिसकर्मियों ने संपत्ति का विवरण दे दिया है। प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने बताया कि 3,15,857 पुलिसकर्मियों ने ब्योरा दे दिया है। श्री कुमार ने बताया कि जिन्होंने जानकारी नहीं दी वे लंबे समय से गैरहाजिर’ या फिर निलंबित पुलिसकर्मियों ने ब्यौरा नहीं दिया है। संपत्तियों का ब्यौरा देने का आज आखिरी दिन है।