Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. MS Dhoni : दिल्ली के खिलाफ तूफानी पारी से धोनी ने रच दिया इतिहास, पूरे एशिया में कोई नहीं कर पाया ये कारनामा

MS Dhoni : दिल्ली के खिलाफ तूफानी पारी से धोनी ने रच दिया इतिहास, पूरे एशिया में कोई नहीं कर पाया ये कारनामा

By Abhimanyu 
Updated Date

MS Dhoni : आईपीएल 2024 के 13वें मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सीजन की पहली जीत दर्ज की। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को 20 रनों की मात दी। लेकिन इस मुकाबले में दिल्ली की जीत से ज्यादा चर्चे चेन्नई सुपरकिंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) की विस्फोटक बल्लेबाजी के रहे। इस दौरान धोनी ने एक बड़ा मुकाम भी हासिल किया।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test Day 3 Stumps: गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म; भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से कोसों दूर

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ एमएस धोनी (MS Dhoni) इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान धोनी ने 16 गेंदों में 231.25 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे। लेकिन धोनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि, 42 वर्षीय धोनी की इस शानदार बल्लेबाजी ने हर किसी का एक बार फिर दिल जीत लिया। इस विस्फोटक पारी के लिए धोनी ने स्ट्राइकर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

टी20 क्रिकेट में धोनी ने पूरी किए 7000 रन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इस पारी के दौरान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे किए। वह टी20 में बतौर विकेटकीपर 7000 रन बनाने वाले एशिया के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले ये कारनामा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और इंग्लैंड के जोस बटलर कर चुके हैं।टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो पहले नंबर पर क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका) हैं, जिनके नाम 8578 टी20 रन हैं। जोस बटलर (साउथ अफ्रीका) दूसरे, एमएस धोनी (भारत) तीसरे, मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) चौथे और कामरान अकमल (पाकिस्तान) पांचवें नंबर पर हैं। जिनके नाम क्रमशः 7721 रन, 7036 रन, 6962 रन और 6454 रन हैं।

पढ़ें :- गाबा टेस्ट में भारत पर मंडराया फॉलो ऑन का खतरा; बारिश बार-बार दे रही दस्तक
Advertisement