MS Dhoni IPL Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम महान कप्तान में से विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलें लंबे समय से लगती रही हैं, और धोनी ने बार-बार मैदान पर जलवा बिखेरकर इन अटकलों पर विराम लगाया है। लेकिन, चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला है। जिससे धोनी के संन्यास की चर्चा शुरू हो गयी है।
पढ़ें :- आईपीएल में बल्लेबाज कर रहे बेईमानी! अंपायर ने मोटे बैट के साथ अब तक तीन प्लेयर को पकड़ा, जानिए नियम
दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल-2025 का मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं, दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान 12वें ओवर की शुरुआत से पहले धोनी के पिता पान सिंह व मां देवकी देवी स्टेडियम में नजर आए। दोनों के साथ धोनी की बेटी ज़ीवा भी नजर आयीं। यह पहली बार है जब धोनी के माता-पिता को मैच में देखा गया हो। इसी वजह से धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलें लग रही हैं।
गौरतलब है कि एमएस धोनी ने एक बार कहा था कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के घरेलू मैदान यानी चेपॉक स्टेडियम में पर खेलेंगे, क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो फ्रेंचाइजी के फैंस को अच्छा नहीं लगेग जो उन्हें बहुत प्यार करते हैं। इत्तेफाक से आज का मैच चेन्नई के चेपॉक में ही खेला जा रहा है। इससे पहले धोनी ने 2020 में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वहीं, साल 2014 में टेस्ट से भी उन्होंने बिना किसी को भनक लगे संन्यास का ऐलान कर दिया था।