JDU MLA’s relative murdered in Khagaria: बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने नेतृत्व वाली एनडीए सरकार राज्य में सुशासन के राज का दावा करती है, लेकिन राज्य में लगातार हत्या और लूट की घटनाएं सामने आती रही हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के रिश्तेदार की खगड़िया में बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिसको लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का अजीबोगरीब बयान सामने आया है।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
जेडीयू के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के रिश्तेदार कौशल सिंह की हत्या के मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया से कहा, “अगर कोई हत्या पारिवारिक रंजिश से जुड़ी है, तो यह पारिवारिक मामला है, अपराध नहीं। मृतक के परिजनों के बयान के अनुसार, यह परिवार से जुड़ा मामला है…” उन्होंने यह भी बताया, “पुलिस ने तनिष्क शोरूम लूट मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरजेडी की सरकार नहीं है, यहां अपराधियों को जेल जाना पड़ेगा। पुलिस उन अपराधियों को निशाना बनाएगी जो बंदूक या हथियार लहराएंगे।”
जेडीयू के विधायक के रिश्तेदार की हत्या के मामले मे खगड़िया एसपी खगड़िया राकेश कुमार ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि शिव कौशल सिंह को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। उन्होंने अपने सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी थी। घटना के लिए हमारे पास कुछ नाम हैं। मृतक के परिवार ने कहा है कि घटना के पीछे की वजह आपसी रंजिश है।”