Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Myanmar: म्यांमार की नेता आंग सान सू अचानक जेल से घर पहुंची, जानें कारण

Myanmar: म्यांमार की नेता आंग सान सू अचानक जेल से घर पहुंची, जानें कारण

By अनूप कुमार 
Updated Date

Myanmar : म्यांमार की महिला नेता आंग सान सू की देश की राजधानी नेपीता में विभिन्न प्रकार के आपराधिक आरोपों में 27 साल की जेल की सजा काट रही हैं। महिला नेता आंग सान को कुछ घंटों पहले अचानक सेना ने जेल से रिहा करके घर भेज दिया तो तमाम अटकलों का दौर शुरू हो गया। खबरों के अनुसार, सैन्य सरकार ने कहा कि म्यांमार की जेल में बंद पूर्व नेता आंग सान सू की को गर्मी की लहर के कारण स्वास्थ्य उपाय के रूप में जेल से घर में नजरबंद कर दिया गया है।

पढ़ें :- Singapore Airlines : लंदन से सिंगापुर जा रहे विमान में टर्बुलेंस की वजह से एक यात्री की मौत, 30 घायल

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल जनरल जॉ ने बताया कि 78 वर्षीय सू की और उनकी अपदस्थ सरकार के 72 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति विन म्यिंट उन बुजुर्ग और अशक्त कैदियों में से थे जिन्हें भीषण गर्मी के कारण जेल से बाहर लाया गया था। मिन टुन ने मंगलवार देर रात विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों को बताया। इस कदम की अभी तक म्यांमार में सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।

आपको बता दें कि म्यांमार में राष्ट्रव्यापी संघर्ष तब शुरू हुआ जब 2021 में सेना ने चुनी हुई सरकार को हटा दिया गया। सू की को कैद कर लिया और लोकतांत्रिक शासन की वापसी की मांग करने वाले अहिंसक विरोध को दबाना शुरू कर दिया।

Advertisement