Srinagar-Leh Highway Snowfall: कश्मीर और लद्दाख में कुदरत ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है।खूबसूरत घाटी इन दिनों सफेद चादर से ढ़क गई है। जनजीवन को प्रकृति के कहर के आगे झुकना पड़ रहा है। कश्मीर और लद्दाख में इन दिनों लगातार बर्फबारी हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। खराब मौसम को देखते हुए जोजी-ला से गुजरने वाले श्रीनगर-लेह हाईवे को नागरिक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन के अगले आदेश तक ये हाईवे आम लोगों के लिए बंद रहेगा।
पढ़ें :- Maha Kumbh Mela 2025 : Google Navigation दिखाएगा कुंभ स्थलों का रास्ता,अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु
मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह के आने वाले दिनों (7-8 जनवरी) को कश्मीर, लद्दाख में भारी वर्षा और बर्फबारी की बात कही है।दरअसल कश्मीर में 21 दिसंबर से भीषण ठंड का चिल्ला कलां चल रहा है। घाटी में चिल्ला कलां के 40 दिन सबसे ज्यादा सर्दी के माने जाते हैं।