पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::आदर्श जूनियर हाईस्कूल नौतनवा से 70 बच्चों का एजुकेशनल टूर पड़ोसी देश नेपाल के बुटवल मे स्थित हिल स्टेशन, सिद्ध बाबा मंदिर, फुलवारी पार्क,चिड़ियाघर,झरना आदि स्थलों पर टीचरों की अगुवाई में ले जाया गया। जिसमें सभी ने वहाँ की मनोहारी प्राकृतिक दृश्यों का आनन्द लिया l वास्तव मे वहां की प्राकृतिक छटा निराली थी। एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर अभी तक बच्चे सिर्फ किताबो में ही बड़े जानवरो को देखा करते थे हकीकत में देख कर बच्चें प्रसन्न हो गये। शैक्षणिक भ्रमण के बारे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय जायसवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष अपने पौराणिक और धार्मिक महत्व के स्थलों के बारे में भ्रमण के माध्यम से बच्चों को जानकारियां दी जाती है।बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम,शैक्षिक भ्रमण भी जरूरी है। जिससे बच्चों में शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है. भ्रमण के दौरान बच्चों के मन में इन स्थलों के बारे में जानकारी करने की जिज्ञासा रही। आगे भी बच्चों को इस तरह का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय जायसवाल तथा सहायक अध्यापक विष्णु देव, आनंद कुमार गुप्त,भूपेंद्र सिंह एवं महिला अध्यापिकाओ में सावित्री जायसवाल,आरती अग्रहरि,बरखा जायसवाल, नीतू गौड़,खुशी जायसवाल, साक्षी कांदू तथा छात्र-छात्राएं एवं रसोईया मौजूद रही।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट