Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. NDA Meeting: विपक्ष की मीटिंग के बाद एनडीए की बैठक हुई शुरू, PM मोदी के नेतृत्व में रणनीति पर मंथन

NDA Meeting: विपक्ष की मीटिंग के बाद एनडीए की बैठक हुई शुरू, PM मोदी के नेतृत्व में रणनीति पर मंथन

By शिव मौर्या 
Updated Date

NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इस बैठक में विपक्ष के 26 दल शामिल हुए। इस गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA)’ रखा है। वहीं, अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक नई दिल्ली में शुरू हो गयी है।

पढ़ें :- भविष्य में AAP बीजेपी को चुनौती देगी और इसलिए ये हम लोगों को ख़त्म करना चाहते हैं: सीएम केजरीवाल

एनडीए की बैठक में 38 राजनीतिक दल शामिल हुए हैं। एनडीए की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। यहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतन राम मांझी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के ई पलानीस्वामी सहित कुछ अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

एनडीए की ये बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब विपक्षी दलों ने आज ही बेंगलुरू में अपनी दूसरी बैठक की। इसके साथ ही अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ रखा है।

बैठक से पहले पीएम मोदी ने किया ट्वीट
NDA दलों की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “यह बहुत खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान सहयोगी आज दिल्ली में राजग की बैठक में भाग लेंगे। हमारा गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना चाहता है और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।”

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहीं ये बातें
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारे गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ होगा। सभी ने एक स्वर में इस प्रस्ताव का समर्थन किया।’’ उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति बनाई जाएगी और महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली अगली बैठक में इसके सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी। खरगे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार के प्रबंधन के लिए दिल्ली में एक साझा सचिवालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘देश और देश के लोगों को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हमने आपसी मतभेदों को पीछे रखने का फैसला किया है।’’

पढ़ें :- कांग्रेस और जेएमएम जैसी पार्टियों ने हमारे झारखंड को हर मौके पर लूटा है : पीएम मोदी

 

Advertisement