Benefits of drinking neem tea: स्किन, बाल या शरीर की तमाम समस्याओं के लिए वरदान है नीम। नीम औषधीय गुणों से भरपूर है। आयुर्वेद में नीम का इस्तेमाल औषधी के रुप में किया जाता है।
पढ़ें :- Benefits of peepal leaves: पीपल के पत्तों को उबाल कर पीने से शरीर में होते हैं ये गजब के फायदे
चाहे को घाव हो, स्किन में मुहांसे, या किसी प्रकार का संक्रमण या अन्य कोई दिक्कत नीम इसमें आराम पहुंचाती है। आज हम आपको नीम की चाय (neem tea) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसका सेवन करने से शरीर में किसी भी प्रकार की दिक्कत या बीमारी में राहत दे सकती है।
अगर आप नीम की चाय (neem tea) का सेवन करते हैं तो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है। नीम की चाय में कई ऐसे तत्व मौजूद होते है जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही शरीर को बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है।
अगर आप डेली नीम की चाय (neem tea) का सेवन करते हैं तो इससे खून साफ करने में हेल्प करता है। नीम की चाय पीने से शरीर का खून साफ होता है।
नीम की चाय पीने से स्किन प्रॉब्लम्स में राहत मिलती है। अगर किसी को स्किन रैशेज, खुजली, इन्फेक्शन, या फिर किसी अन्य प्रकार की स्किन समस्या हो तो आप नीम की चाय (neem tea) का सेवन कर सकते हैं।