NEET Issue in Parliament: देशभर में नीट-यूजी (NEET-UG) से जुड़ी कथित गड़बड़ी को लेकर नाराजगी हैं। इस मुद्दे को लेकर छात्र व अभिभावकों के साथ-साथ विपक्षी दल भी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच मौजूदा संसद सत्र में विपक्षी इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) दोनों सदनों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी से जुड़ी कथित गड़बड़ी के मुद्दे को उठाने वाला है। ऐसे में संसद में नीट के मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे के आसार हैं।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर गुरुवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं की मीटिंग में नीट मामले पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में आम सहमति बनी है कि विपक्ष नीट पेपर लीक पर चर्चा के लिए दबाव बनाएगा। इस मीटिंग में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार और सुप्रिया सुले, डीएमके नेता कनिमोझी, शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी और अरविंद सावंत, आप नेता संजय सिंह और संदीप पाठक समेत अन्य नेता शामिल रहे।
सूत्रों की मानें तो विपक्षी दलों के सदस्य राज्यसभा में नियम 267 के तहत और लोकसभा में कार्यास्थगन के नोटिस देकर नीट के मामले पर चर्चा व केंद्र सरकार से जवाब की मांग करेंगे। विपक्षी दल संसद में शुक्रवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर शुरू हो रही चर्चा में भी भाग लेंगे। इसके अलावा विपक्ष संसद में महंगाई और ‘अग्निपथ’ योजना जैसे मुद्दों को भी उठा सकता है।