पढ़ें :- China में पहली कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाला वैज्ञानिक संसद से बर्खास्त, लगे भ्रष्टाचार के आरोप
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली दो से पांच दिसंबर की अपनी यात्रा के दौरान बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे और आपसी हित के मामलों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री ली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह चीन में 39 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इस यात्रा पर उनकी पत्नी राधिका शाक्य भी उनके साथ हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ( Mao Ning ) ने पिछले सप्ताह एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दोनों देशों के नेता हमारी पारंपरिक मित्रता ( traditional friendship ) को गहरा करने, बेल्ट एंड रोड सहयोग (Belt and Road Cooperation) का विस्तार करने, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग के साथ-साथ आपसी हित के अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों ( International and regional issues ) पर विचारों का गहन आदान-प्रदान करेंगे।”
,