Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत नेपाल के सोनौली सीमा से दोहरी नागरिकता के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

भारत नेपाल के सोनौली सीमा से दोहरी नागरिकता के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज :: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से भारत जा रहे एक युवक की जांच के दौरान एसएसबी जवानों ने दोनो देशों की आईडी बरामद कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि उक्त पकड़ा गया युवक बनारस में गार्ड की नौकरी करता है। और नेपाल में पहले पुलिस में कार्य करता था।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

वृहस्पतिवार की देर शाम एसएसबी 22वीं वाहिनी के जवान सीमा पर रूटीन जांच कर रहे थे। इस दौरान एक युवक पैदल ही भारत मे जाने के लिए प्रवेश किया गेट पर जवानों ने उससे आईडी मांगी तो उसने नेपाल की नागरिकता के साथ भारत का आधार भी दिखाया दोहरी नागरिकता देखने के बाद जवानों ने उसे रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहन धात्री क्षेत्री निवासी नवल परासी नेपाल बताया और हाल में रानीपुर छितुपुर वाराणसी पते का आधार दिखाया सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पास कुछ मुद्रा भी बरामद किया है । पकड़ा गया युवक नेपाल एपीएफ फोर्स 2013 का रिटायर्ड बताया गया है।

असिस्टेंट कमांडेंट 22वीं वाहिनी सी विवेक ने बताया कि एक नेपाली नागरिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

सोनौली थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि दोनों देश के प्रमाण पत्र के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके प्रपत्रों की जाँच की जा रही है। अगर उसकी पहचान पत्र फर्जी होंगे तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement