New Bajaj Pulsar RS Teased : बजाज ऑटो ने पल्सर के दीवानों के बीच एक टीज़र जारी करके उत्साह जगा दिया है। टीज़र के ज़रिए यह पता लगाया जा सकता है कि इस मॉडल की लाइनअप में अगला बड़ा बदलाव क्या हो सकता है। कंपनी के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर किए गए इस टीजर में एक कैप्शन है जो दिलचस्प है: “आवाज़ ही काफ़ी है। आप पहले से ही जानते हैं कि यह क्या है… या जानते हैं?” इस टीज़र ने इस बात पर बहस छेड़ दी है कि क्या यह नया उत्पाद अपडेटेड पल्सर RS 200 होगा या बिल्कुल नई पल्सर RS 400। जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनी इस मोटरसाइकिल को लॉन्च भी कर सकती है।
पढ़ें :- Bajaj Auto Bikes : बजाज ऑटो ने भारत में बंद की अपनी ये तीन बाइक्स, ये है वजह
बजाज ऑटो ने लंबे समय से अपने पल्सर आरएस ब्रांड को कोई अपडेट नहीं दिया है। अगर ये बजाज की नई आरएस200 हुई, तो कंपनी इसे बड़े बदलावों के साथ भारतीय मार्केट में उतारने वाली है। हालांकि 400 सीसी सेगमेंट की बाइक्स भी खूब बिक रही हैं, ऐसे में बिल्कुल नई आरएस400 भी देश में लॉन्च हो सकती है। 2024 की शुरुआत में बजाज एनएस400 लॉन्च की गई थी, अनुमान है कि इसी प्लैटफॉर्म पर ये कार तैयार की जाएगी।
हार्डवेयर अपडेट में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स को शामिल किया जा सकता है, जिससे हैंडलिंग में सुधार होगा, जबकि रियर में मोनोशॉक सेटअप को बरकरार रखने की उम्मीद है। इसका 199.5cc लिक्विड-कूल्ड इंजन, जो 24.1 bhp और 18.7 Nm का टॉर्क देता है, अपरिवर्तित रहने की संभावना है। कंपनी इसकी राइड क्वालिटी को बेहतर कर सकती है, वहीं नई बाइक प्रीमियम भी होगी।