Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. New Year Celebration: नये साल का स्वागत करें मगर जरा संभल कर, हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं

New Year Celebration: नये साल का स्वागत करें मगर जरा संभल कर, हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
DELHI POLICE

Image Source Google

New Year Celebration: नये साल का जश्न फीका न पड़े इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। वहीं हुड़दंगियों और स्टंटबाजों की नकेल कसने के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किया है। रात नौ बजे से ही पुलिस सड़कों पर एक्टिव रहेगी।

पढ़ें :- नए साल के जश्न के दौरान Blinkit पर ऑर्डर किए गए 1,22,356 पैकेट कॉन्डम, सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई ये चीजें

नए साल को तड़के चार से पांच बजे तक चेकिंग चलेगी। सीमाओं पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। तो वहीं नोएडा में धारा 144 लागू है। जिस कारण बिना इजाजत जुलूस और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सरकारी संस्था के एक किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं गुरुग्राम में सुरक्षा को पुख्ता रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है। चंडीगढ़ में नये साल के सेलिब्रेशन को लेकर पंद्रह सौ जवानों की तैनाती की जाएगी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं पुलिस कमिश्नरेट ने हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Advertisement