नई दिल्ली। वक्फ बोर्ड बिल (Waqf Board Bill ) पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक संसदीय एनेक्सी में भाजपा और टीएमसी के सांसदों के बीच झड़प की खबर है। बैठक के दौरान हाथापाई होने के बाद इसे कुछ देर के लिए रोक दिया गया। बताया जा रहा कि और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee Injured) के बीच झड़प होने से चोटिल हो गए हैं। जिससे उनके हाथ में चोट लग गई। इससे उनके हाथ में चार टांके लगे हैं।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
VIDEO | TMC MP and parliamentary committee on Waqf (Amendment) Bill member Kalyan Banerjee (@KBanerjee_AITC) being escorted to the meeting following his treatment after he injured himself as he allegedly broke a glass bottle during the meeting.#WaqfAmendmentBill_2024
(Full… pic.twitter.com/a9B8HuOzeZ
— Press Trust of India (@PTI_News) October 22, 2024
पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की पानी की बोतल उठाकर मेज पर दे मारी और गलती से चोटिल हो गए।
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कई रिटायर्ड जज, वरिष्ठ अधिवक्ता और बुद्धिजीवी मौजूद थे। इस बीच अचानक से कल्याण बनर्जी उठकर बोलने लगे। वह इससे पहले भी बैठक में कई बार बोल चुके थे। लेकिन इस बार जब वह बीच में बोलने लगे तो अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई। सूत्रों का कहना है कि जब अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई तो कल्याण बनर्जी ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस बीच दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया और गुस्से में कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल उठाकर मेज पर पटक दी, जिससे वह चोटिल हो गए।
भाजपा ने लगाया आरोप, विपक्ष क़े सांसद बीजेपी सांसदों को बता रहे हैं जिम्मेदार
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी क़े हाथ में चोट आई है जिस पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ये पानी की बोतल है जिसे गुस्से में कल्याण बनर्जी ने टेबल पर पटका और बीजेपी के सदस्यों का आरोप है कि कल्याण ने चेयरमैन की तरफ उछाला, जिससे उन्हें चोट लग गई। घटना के बाद विपक्ष क़े सांसद बीजेपी सांसदों को जिम्मेदार बता रहे हैं।